आज के समय में हर कोई गोरा होना चाहता है, आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए कुछ Skin whitening tips लेकर आई हूँ , जो आपके चेहरे को हीरे जैसा चमका देगा ।
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको कोई भी महंगा सामान खरीदने की जरूरत नही है| इस नुस्खे के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है टमाटर और alovera । जिससे आपकी स्किन बहुत ज्यादा bright और glowing हो जाएगी । दोस्तो ये remedy आपके चेहरे को गोरा करने के साथ आपके स्किन के सारे दाग धब्बो को दूर कर देगी ।
यदि आपके चेहरे पर जगह जगह पर कालापन है तो ये Skin whitening tips फॉलो करिए इस tips की मदद से आपके skin का कालापन धीरे धीरे दूर हो जायेगा| तो चलिए बताती कौन कौन सी वो tips हैं |
Read: Facial glow tips at home
दोस्तो आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे प्रोडक्ट आते है जो दाबा करते है हम स्किन को bright कर उसको glowing भी बनायेगे । लेकिन ये सारे product बहुत महेगे होते है । जिन्हें काफी लोग खरीद नही पाते । तो क्यों न घर पर ही ऐसी natural remedy बनाये जो सस्ती भी हो और महेगें product से भी ज्यादा काम करे ।
Skin whitening tips का उपयोग करने के लिए आपको एक face pack बनाना है|
- सबसे पहेले आपको एक कटोरी में दो चम्मच Alovera gel लेना है||
- इसका आपको पेस्ट तयार करना है|
- अब आपको एक टमाटर लेना है और उसको कूट कर दो चम्मच टमाटर पल्प निकालना है|
दोस्तो टमाटर हमारे चेहरे से कालेपन को दूर करता है । हमारे चेहरे पर जो गंदगी जमी होती है उसको ये आसानी से निकाल देता है । अब आपको इन दोनों चीज़ों को अच्छे से मिलाना है । तो लीजिये आपका नुश्खा बनकर तैयार है |
अब आपको इसे लगाना कैसे है वो बता देते है आपको
इसे नुश्खे को लगाने से पहले अपने चेहरे को धो ले अच्छे से। फिर थोड़ा सा ये मिक्सचर लेके अपने फेस पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक circular motion मे मसाज कीजिये , और लगाकर सो जाइए । अगर आप पूरी रात लगाकर नही रखना चाहते तो आप आधे घण्टे के बाद धो लीजिये । लेकिन अगर आप पूरी रात लगाएंगे तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेगे ।
दोस्तो अगर आप इस नुश्खे को अपने चेहरे पर लगातार 7 दिनों तक लगाते है तो आपका चेहरा पहेले के मुकाबले काफी bright हो जाएगा । जो भी आपको देखेगा वो आपकी स्किन मैं जरूर फर्क समझेगा ।
Conclusion:
उम्मीद करती हूँ आपको ये Skin whitening tips पसंद आई होगी| यदि आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं|
0 thoughts on “Skin whitening tips in hindi”