Treatment of arthritis in hindi | Gathiya bai ka ilaj

हेलो दोस्तो,  आज के इस आर्टिकल  मे मै आपको Treatment of arthritis  के बारे में बताने वाली हूँ| इस home remedies की मदद  से आप इस बीमारी से जड़ से छुटकारा पा जाएंगे । दोस्तो गठिया रोग की समस्या ज्यादातर 60 से 65 वर्ष से ऊपर बुजर्गो मे देखी जाती है । लेकिन ये समस्या किसी को भी हो सकती है ।

दोस्तो गठिया रोग की समस्या महिलाओ को पुरषो से ज्यादा होती है, और ऐसे व्यक्ति या बच्चे जिनका वजन अधिक बढ़ा हुआ है उन्हें भी गठिया रोग की समस्या हो सकती है|

गठिया बाई बहुत ही दर्दनाक बीमारी है यदि इसका समय पर इलाज न किया जाये तो मरीज की उम्र 6 से 7 साल तक कम हो जाती है| गठिया बाई के मरीज कोई भी काम नहीं कर सकते क्योंकि उनका शरीर बेडौल हो जाता अंग खराब हो जाते हैं तो इससे वह परिवार के लोगों पर आश्रित हो जाते हैं|

यदि  यदि आप भी गठिया बाई के रोग से परेशान हैं और आप उस घर बैठे Gathiya bai ka ilaj करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पड़ेगा इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप गठिया बाई का इलाज (Treatment of arthritis) कर सकते हैं|

Read: How to lower blood pressure

गठिया बाई रोग के लक्षण :-

1- शरीर के जोड़ो मे दर्द व सूजन गठिया रोग का सबसे पहला लक्षण है। दर्द व सूजन के कारण  जोड़ पर लाल या कालापन भी गठिया रोग का ही लक्षण है ।

2- गठिया रोग मे बुखार व खून की कमी भी हो सकती है । 

3- उंगली जोड़ो पर सूजन

4- त्वचा पर रेश या लाली

Treatment of arthritis:-

यहां पर गठिया बाई के  इलाज के लिए मैंने दो नुस्खे बताएं आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी नुस्खा को ट्राई कर सकते हैं दोनों ही नुस्खे बहुत ही जबरदस्त हैं, आप दोनों का यूज करके आप अपने Gathiya bai ka ilaj आसानी से कर सकते हैं|

गठिया बाई का इलाज- पहला नुस्खा

गठिया रोग से छुटकारा पाने के लिए आपको एक कटोरी मे आधी चम्मच शोट का पाउडर लेना है । फिर आपको इसमे मिलाना है आधी चम्मच जीरे का पाउडर । और फिर इसमें मिलाएंगे दो चुटकी काली मिर्च । अब इन तीनो चीज़ों को अच्छे से मिला लीजिए । और आपका ये  बनकर तैयार हो गया है गठिया रोग से छुटकारा पाने के लिए बहुत ही असरदार पाउडर ।

Treatment of arthritis

अब आपको इसे रोजाना नाश्ते के बाद इसका सेवन करना है जिससे आपको गठिया रोग से छुटकारा मिल जायेगा। 

दोस्तो ये नुश्खा बहुत ही प्राचीन व अचूक घरेलू नुश्खा है । लगातार इसके सेवन से arthritis जड़ से समाप्त हों जाता है । 

दोस्तो अगर आप इस पाउडर को बनाकर रखना चाहते है तो आपको लेना होगा 50gm सोंठ , 50gm जीरा और 25gm काली मिर्च । तीनो चीज़ों को पीस कर स्टोर करके रख लीजिए । और रोजाना एक चम्मच पानी के साथ  इसका सेवन करना है । 

Gathiya bai ka ilaj- दूसरा नुस्खा

आप एक चम्मच अश्वगंधा  जड़  के चूर्ण को एक ग्लास गर्म दूध मे मिलाकर रोजाना पीजिये। इससे भी गठिया रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाता है । आप बथुआ का सेवन कर कर भी अपने गठिया बाई के रोग को आसानी से ठीक कर सकते हैं| आपको सुबह सुबह 15 ग्राम बथुआ के पत्‍तों का रस का सेवन करना पड़ेगा। खाली पेट इस रस को पीने से गठिया के दर्द से हमेशा के लिए राहत पाई जा सकती है।

Alovera is best in Treatment of arthritis

alovera in Treatment of arthritis
alovera in Treatment of arthritis

एलोवेरा के इस्तेमाल से भी आप गठिया बाय के दर्द में राहत पा सकते हैं, आपको क्या करना है एलोवेरा की पत्ती को लेना और उसका जेल निकालकर जहां पर भी आपको दर्द हो रहा है वहां पर लगा देना तो आपको गठिया बाई के दर्द में  काफी ज्यादा राहत मिलेगी

Conclusion:

दोस्तो अगर आप गठिया रोग से पीड़ित है तो आप इस नुश्खे को जरूर try कीजिए । और हमे बताइये आपको गठिया रोग से कितनी राहत मिली ।  कैसा लगा हमारा आर्टिकल  comment करके जरूर बताइये और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है वो भी हमारे साथ share कीजिए । 

Leave a Comment