Get Fair skin at home | Face ko gora karne ka tarika

हेलो दोस्तो, आज मैं आपको बताऊँगी how to get fair skin at home, यदि आप अपने face को गोरा करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल  को पूरा पढ़िए| टमाटर लगभग सभी के घर में होता है, क्या आपको पता है की टमाटर से face को gora कर सकते हैं| टमाटर आपके फेस से कालापन हटाता है ,और अगर आपके चेहरे discoluration है, मतलब आपकी स्किन मे जगह जगह पर बहुत ज्यादा कालापन है, skin मैच नही करती, uneven skin tone है  ये उसे भी clean करेगा ।

टमाटर मे लायकोपिन एसिड एंड विटामिन सी होता है जो चेहरे को bright, fair और glossy skin देता है , और स्किन से blackheads और whiteheads को भी remove करता है । तो चलिए दोस्तो देखते है टमाटर को कैसे लगाए जिससे हमारी skin fair हो जाये । 

Get Fair skin at home के लिए निचे दिए गये स्टेप्स फॉलो करें

सबसे पपहले हमें जरूरत है टमाटर के पल्प की, इसको निकालने के लिए हम मिक्सर ग्राइंडर का प्रयोग कर सकते हैं|  सबसे पहले हम तैयार करेंगे cleanser जो हमारे चेहरे से जो भी गंदगी है उसको हटाएगा और स्किन को बहुत ज्यादा क्लीन करेगा ।

1st step cleanser – 

Cleanser बनाने के लिए एक बाउल मे एक चम्मच टमाटर  pulp लेना है , और इसमें मिलान है एक चम्मच कच्चा दूध (raw milk ) अब इन दोनों चीज़ों को मिक्स कर देंगे,  हमारा ये बढ़िया सा cleanser बनकर तैयार है । आप चाहे तो इसको आप रोजाना अपने फेस को क्लीन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।

Face ko gora karne ka tarika
Face ko gora karne ka tarika

अब आपको एक कॉटन pad लेना है और 2 से 3 मिनट तक आपको अपने चेहरे को circular motion मे अपने फेस को क्लीन करना है, और फिर आपको चेहरे को ठंडे – ठंडे पानी से धो लेना है । Face ko gora karne के लिए cleanser की मदद से face को clean करना जरूरी है|

Read: Skin Care Tips Hindi | Skin की केयर कैसे करें

2nd step Scrubbing – 

Get Fair skin at home के लिये scrubbing बहुत जरूरी है| स्क्रब करने के लिए आपको आधा टमाटर लेना है अब आपको इस आधे टमाटर के ऊपर एक चम्मच चीनी डालनी है,और एक चम्मच शहद डालना है, लीजिये आपका scrubber बनकर तैयार है । अब आपको इस स्क्रबर से अपने फेस पर 3 से 4 मिनट तक मसाज करनी है ।

दोस्तो इस स्क्रबर से आपके face पर जितने भी blackheads,whiteheads होंगे और जितने भी आपकी स्किन पर dark spot होंगे वो धीरे धीरे हल्के हो जायेगे । स्क्रब को आप week मे एक या दो बार try कर सकते है।

how to get fair skin at home
how to get fair skin at home

3rd step face pack – 

skin को गोरा करने के लिए face pack बहुत जरूरी है तो चलिए अब हम face बनाते हैं| Face pack बनाने के लिए आपको एक कटोरी मे एक चम्मच tomato pulp लेना है । फिर हम इसमे मिलाएंगे एक चम्मच बेसन यानी कि ( gram flour ), अगर आपके पास बेसन नही है तो आप इसकी जगह चंदन पाउडर (  Sandalwood powder ) या आप चावल का आटा भी ले सकते है । 

अब हम इसमे मिलाएंगे चुटकी भर कस्तूरी हल्दी, कस्तूरी हल्दी चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा benificial होती है। ये चहरे के दाग-धब्बों को रिमूव करके चेहरे को बहुत ज्यादा ब्राइट और फेयर बनाती है।  और आखिरी चीज़ हम इसमे मिलाएंगे 6 बूद lemon juice। यदि आपको lemon juice से allergy है  तो आप skip भी कर सकते है । अब इन सारी चीज़ों को अच्छे से मिला लेगे, और देखिये हमारा face pack बनकर तैयार है । 

ये face pack आपकी स्किन पर जितने भी pores और गंदगी होती है उसको रिमूव करता हैं । और स्किन को tighten, brighten and whiten करता है । अब आपको इस फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाना है , और लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ देना है । उसके बाद आपको अपने फेस को क्लीन कर लेना है । 

दोस्तो ये रेमेडी आपके चेहरे से डार्क स्पॉट, blackheads, whiteheads को रिमूव करके आपके चेहरे को glowing और फेयर बनाएगा । तो दोस्तो आप इसको एक बार जरूर try कीजिये और अपना experience comment section मैं शेयर कीजिये । 

तो दोस्तो ये थी मेरी आज की रेमेडी । मुझे उम्मीद है आपको पसंद आई होगी | यदि आपको how to get fair skin at home से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताइयेगा|

 

Leave a Comment