Skin whitening serum कैसे बनायें

यदि आप अपनी skin की समस्याओ से परेशान हैं और ढूँढ रहे हैं कोई Skin whitening serum जो आपके skin के glow का बढ़ा सके| दोस्तो हैल्थी स्किन की सबसे बड़ी पहचान होती है स्किन का ग्लो । लेकिन बहुत सी ऐसी चीज़ें होती है जिस वजह से हम अपनी स्किन का ग्लो खो देते है । जिस कारण से हमारी स्किन डल और dry हो जाती है ।

स्किन से ग्लो जाने के बहुत सारे कारण  हो सकते है । for example नींद अच्छे से न लेना , हेक्टिक work shedule , pollution और आपकी diet क्या है । ये सारी चीज़ें बहुत effect करती है । जिस वजह से आपकी स्किन बेजान सी , रूखी सी हो जाती है । स्किन पर ग्लो लाने के लिए हम क्या कुछ नही करते ।

हम अपनी skin के लिए बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है । ये सारी चीज़ें हमारी स्किन मे ग्लो तो लाती है लेकिन कुछ समय के लिए । और फिर कुछ समय बाद हमारी स्कीन पहेले जैसी बेजान हो जाती है । तो दोस्तो अगर आप अपनी स्किन मे permanemt natural glow लाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में आपको Skin whitening serum बनाने के बारे में बताउंगी।

इस serum की मदद से आपकी स्किन में  naturally ग्लो आएगा और आपकी स्किन बहुत ज्यादा bright, fair और whiten हो जाएगी । तो चलिए देखते है कैसे बनाना है इस natural glow serum को।

Ingredients for Skin whitening serum

  • Flax seeds ( अलसी के बीज )
  • vitamin E capsule

how to make Skin whitening serum

Skin whitening serum बनाने की विधि

  • सीरम को तैयार करने के लिए आपको एक बर्तन मे आधा ग्लास पानी लेना है । और फिर आपको उसमे दो चम्मच अलसी के बीज डालने है ।
  • अब इस पानी को आपने तब तक पकाना है जब तक पानी चिपचिपा न हो जाए । जब पानी मे चिपचिपा पन आ जाए तब आपको इस पानी को किसी कपड़े से छान लेना है ।
  • अब इस पानी को किसी साफ़ bottle में रख देना है|और फिर इसको ठंडा होने के लिए छोड़ देगे । 
  • जब पानी ठंडा हो जाये तो इसमें मिलाना है 2 vitamin e के capsule| अब आपको इसका cap लगाके bottle को अच्छे से shake करना है ताकि ये दोनों चीज़े अच्छे से मिल जाये ।
  • अब आपका Skin whitening serum बन गया  है|

अब इस सीरम को अपने फेस पर apply करने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से क्लीन करिये और फिर अपने फेस को अच्छे से सॉफ्ट towel से ड्राई कर लीजिए आपके फेस पर पानी नही होना चाइए । फिर थोड़ा सा serum लेकर अपनी स्किन को अच्छे से massage देनी है circular motion मे । ताकि ये सीरम अच्छे से आपकी स्किन मे absorved हो जाये । 

दोस्तो अगर आप इस सीरम को रात मे use करते है तो आपको बहुत अच्छे results मिलेंगे ।

Read: Facial glow tips at home

Flax seeds कैसे लाभकारी है स्किन के लिए

अलसी के बीज हमारी स्किन को uv rays से protect करती है । और साथ ही ये स्किन कैंसर को भी रोकता है । इसके अलाबा ये sebum को भी कंट्रोल करता है । जिससे हमारे face पर pimple, acne और dark spot हो जाते है । flax seeds का पानी आपकी स्किन की dryness को ख़त्म करके आपकी स्किन को glowing, bright, fair बनाएगा । flax सीड्स मे होता है fatty acid जो स्किन के natural आयल को बैलेंस करता है । जिससे स्किन को repair करने मे help मिलती है । 

flax seeds for skin whitening serum

Vitamin E कैसे लाभकारी है स्किन के लिए 

Vitamin E capsule हमारी स्किन मे रात भर anti ageing का काम करेगा । जो कि विटामिन ई मोटा और थिक होता है । इसलिए इसे रात भर लगाने से ये स्किन को हर वक़्त रिपेयर करता रहेगा । vitamin E कैप्सूल oxidative cells और free radicals को कम करने मे हेल्प करता है । इसके अलाबा ये कैप्सूल हमारी new cells को बनाने मे हेल्प करता है । और फेस पर जो acne के निशान है उनको भी ये रिमूव कर देता है और आपको देता है glowing, fair एंड brighten skin ।

Vitamin E capsule for skin whitening

Conclusion:

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा ये आर्टिकल Skin whitening serum कैसे बनायें पसंद आया होगा| यदि आपको इस सीरम से रिलेटेड कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और आप हमें बताइए आपको अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहिये|

 

Leave a Comment